Multidimensional Poverty Index
विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में समतुल्य ईकाइयों की स्थिति जानने के लिए हम सूचकांक का प्रयोग करते हैं जो हमें उस विशेष क्षेत्र में उन ईकाइयों की स्थिति को दर्शाता है। भारत गरीब राज्यों की अपनी स्थिति को दर्शाने के लिए एक सूचकांक का उपयोग करता है जिसे Multidimensional poverty index (बहुआयामी गरीबी सूचकांक - PMI ) के नाम से जाना जाता है पीएमआई नीति आयोग द्वारा जारी किया जाता है।
नीति आयोग क्या है ?
- निति आयोग भारत सरकार का एक प्रमुख प्रशासनिक ईकाई है जो सरकार के थिंकटैंक के रूप में कार्य करता है इसका गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ था।
- इसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया था जो भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं की रुपरेखा तैयार करती थी। निति (NITI) आयोग का पूरा नाम ( National institute for transformomg India ) है।
- नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है जिसे कभी भी बंद किया जा सकता है अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना आयोग को भंग कर नीति आयोग के गठन की बात की गई थी योजना आयोग के बंद होने के साथ ही पंचवर्षीय योजनाओं का दौर समाप्त हो गया।
- नीति आयोग का मुख्य कार्य भारत सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में नीति निर्धारण के लिए उचित मार्गदर्शन करना है।यह केंद्र एवं राज्य को यहां की जनता के लिए बनाने वाले नीतियों विनियमनों आदि के लिए परामर्श करता है जिससे जनता के हित में उचित नियम का निर्धारण किया जा सके।
- नीति आयोग में एक अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है तथा एक संचालक परिषद होता है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल होते हैं।
- क्षेत्रीय परिषद में विशिष्ट क्षेत्रीय मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए प्रधानमंत्री या उसके द्वारा नामित व्यक्ति मुख्यमंत्री और राज्यपालों की बैठक की अध्यक्षता करता है।
- तदर्थ सदस्यों के रूप में अग्रणी अनुसंधान संस्थानों से बारी-बारी से दो पदेन सदस्य होते हैं पदेन सदस्यों में प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय मंत्री परिषद के अधिकतम 4 सदस्य शामिल होते हैं।
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारत सरकार का सचिव जिसे प्रधानमंत्री द्वारा एक निश्चित कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाता है।
- विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रधानमंत्री द्वारा नामित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं। वर्तमान में निति आयोग के पदाधिकारी (दिस.2021 की स्थिति में )
- पदाधिकारी
- अध्यक्ष - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
- उपाध्यक्ष - डॉ. राजीव कुमार, अर्थशास्त्री
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी - श्री अमिताभ कांत
Multidimensional Poverty Index ( बहुआयामी गरीबी सूचकांक MPI )
नीति आयोग नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स के लिए एक आयोजक एवं सहसंचालक के रूप में इसका संचालन करता है। नीति आयोग भारत में MPI की निगरानी के लिए एक प्रकार का नोडल एजेंसी है। MPI द्वारा 12 संकेतको एवं 13 उप संकेतको को शामिल करते हुए बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी किया गया है जिसमें भारत के सबसे शीर्ष गरीब राज्यों की सूची में बिहार प्रथम स्थान पर है जिसकी 51.91% जनसंख्या गरीब हैं। उसी प्रकार दूसरे क्रम में झारखंड (42.16%) एवं तीसरे क्रम में उत्तर प्रदेश (37.7 9%) गरीबी सूचकांक में क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
MPI राज्य्वार |
MPI केंद्रशासित प्रदेश |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें